आचार संहिता के चलते शीघ्र जमा करवाएं हथियार, नहीं तो होगी कर्रवाई : एसएचओ भुंतर
थाना प्रभारी ने कहा भुंतर एरिया में है 1319 लाइसेंसी हथियार अभितक 295 बंदूके ही जमा
भुंतर। लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में लगी चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रखते हुऐ । चुनाव आयोग द्वारा सभी नजदीकी थानों में हथियार जमा करने के सख्त आदेश जारी हुए हैं। थाना प्रभारी भुंतर दया राम ने अपने एरिया की जनता को हथियार जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग के सख्त आदेश है अगर अचार संहिता के चलते चुनावों में हथियार जमा नहीं हुए तो कानूनी कर्रवाई अमल में लाई जायेगी ।
उन्होनें कहा कि चुनाव के चलते कई प्रकार के प्रलोभन वोटर को दिए जाते हैं । इस लिए शराब आदि वितरित करने बालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी । अगर कोई इस तरह का गैर कानूनी काम करता पकड़ा गया तो उसे किसी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा। वहीं उन्होनें कहा कि भुंतर एरिया में 1319 लाइसेंसी हाथियार हैं अभी 295 ही जमा हुऐ हैं । बाकि 1024 हथियार जमा होने हैं। उन्होनें कहा तय समय पर शस्त्र जमा नहीं करवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।