यूथ मण्डल गैमुर द्वारा आयोजित नोबि आर्चरी प्रतियोगिता का हुआ गैमुर में समापन

युथ मंडल गेमुर द्वारा आयोजित नोवीं आर्चरी प्रतियोगिता का हुआ आज गेमुर में समापन
मुनीष कौंडल।

युथ मंडल गेमुर द्वारा आयोजित नोवीं आर्चरी प्रतियोगिता आज गेमुर में सम्पन्न हुआ।युथ मंडल के अध्यक्ष नामग्याल दोरजे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 27 टीमों ने भाग लिया।दोरजे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में महिला मंडल ओर गांव वासियों का भी भरपूर सहयोग मिला।ज़िप सदस्य दोरजे लार्जे,कोलोंग प्रधान,तंज़ीन मेंतोग,दारचा प्रधान अशोक ,सभी विशिष्ट अथिति के तौर पर उपस्थित रहे।प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे ग्रुप में प्रथम वाईएफसी केलंग,द्वितीय केलद, तृतीय स्थान पर गेमुर रहा ,एकल में प्रथम स्थान तंज़ीन शरब गेमुर, द्वितीय स्थान छेरिंग दोरजे केलंग, ओर तृतीय स्थान पर रिंदुप, शेडन,ओर दिनेश रहे ।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This