दो वर्षीय शिवाय चौहान ने तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों व वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को फल बांट कर मनाया जन्मदिवस शिवाय चौहान के माता- पिता ने बेटे के जन्मदिवस पर जरुरतमंदों के साथ मिलकर बांटी खुशियां ।

दो वर्षीय शिवाय चौहान ने तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों व वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को फल बांट कर मनाया

शिवाय चौहान के माता- पिता ने बेटे के जन्मदिवस पर जरुरतमंदों के साथ मिलकर बांटी खुशियां

मुनीष कौंडल
भुंतर , 25 मार्च। मौहाल के दो वर्षीय शिवाय चौहान ने अपना जन्मदिवस तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों व क्लाथ वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को फल वितरित कर मनाया । शिवाय चौहान के पिता सोनू चौहान एक अच्छे समाज सेवी हैं । भुंतर सुधार समिति के उपाध्यक्ष भी हैं इन्हें जहां भी लगता हैं की इंसानियत के नाते किसी की मदद करनी है तो जरूर करते हैं। इनमें इस खूबी यह भी हैं नेक कार्य कर चुपचाप अपनी दिनचर्या में लग जाते हैं। सोनू चौहान कहते हैं कि मानस जन्म मिला है तो अच्छे काम करने चाहिए इस देह को देवता भी तरसते हैं। इस तरह के नेक कार्य करने पर बच्चों में भी समाज सेवा की भावना जागृत होती है। अपने बच्चों में जैसे संस्कार माता – पिता देते हैं बैसा ही वह सीखते हैं। जरूरतमंदो की सहायता करना की इंसानियत का धर्म है जिसे आज का इंसान भूल रहा हैं। वहीं उन्होनें कहा कि बहुत अच्छा लगा जब परिवार बच्चे के जन्मदिन के मौके पर अस्पताल के मरीजों व वृद्धाश्रम के बुजुर्गों फल वितरित किए। जन्मदिन की खुशियां जरुरतमंदों के साथ मिलकर बांटी और इस मौके पर केला, किन्नू, ट्रोपिकाना व बिस्किट आदि वितरित किए गए । उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वो भी जन्मदिन पर समाजहित के कार्य करें ताकि बच्चों में पढ़ाई के साथ समाज के प्रति भी एक अच्छी सोच बने । इस मौके भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रोशन लाल हार्डवेयर वाले, उपाध्यक्ष सुनील चौहान, महासचिव रविंदर परमार सहसचिव झावे राम, महिला विंग की सचिव मीना जसवाल, कमलू राम, अमृता परमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This