प्रयास फाउंडेशन भुंतर द्वारा फरबरी माह में 12 परिबारो को दिया गया निशुल्क मासिक राशन ।

????प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर दुआरा फरबरी माह में भुन्तर के 12 परिवारो को दिया गया निशुल्क मासिक राशन????

????साराबाई स्थित सेवा भारती दुआरा संचालित निशुल्क विवेकानंद छात्रावास के बच्चों को भी दिया उनकी जरूरत का राशन????

प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर हर माह भुन्तर में कुछ जरूरतमंद परिवारो को मासिक राशन उपलब्ध करबा रही है ।इसी कड़ी में फरवरी माह में भी भुन्तर के 12 परिवारो को निशुल्क मासिक राशन प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त सेवा भारती कूल्लु दुआरा संचालित विवेकानंद निशुल्क छात्रावास के आवासियों के लिए भी उनकी जरूरत का कुछ राशन उपलब्ध करबाया गया।
प्रयास संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश ने कहा है कि संस्था बीमारी झेल रहे परिवारों,अशक्त वृद्धों, और गरीब विधवाओं को मासिक राशन के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं दुआरा संचालित संस्थानों को भी समय समय पर उनकी जरूरत का राशन और अन्य सामान प्रदान कर सामाजिक दायित्व के निर्वहन में अपना छोटा सा योगदान सभी के सहयोग से पिछले कई वर्षों से दे रही है।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This