उपायुक्त कुल्लु ने बैरागी समुदाय व पत्रकारों व प्रसाशन साथ मनाई होली पर्व।

उपायुक्त कुल्लु ने वैरागी समुदाय व पत्रकारों व प्रशासन साथ मनाया होली

रविवार को कुल्लू में धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार
डीजे की धुन पर ढालपुर में खूब नाचे लोग

मुनीष कौंडल।

जिला कुल्लू में रविवार को होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। उपायुक्त कुल्लु तोरुल एस रवीश वैरागी समुदाय व पत्रकारों व प्रशासन साथ होली मनाया तो वही ढालपुर के रथ मैदान में डीजे की धुन पर युवा भी खूब थिरके। रविवार सुबह से ही यहां पर विभिन्न टोलियां रंग उड़ाती हुई नजर आई और घर-घर जाकर बड़े, बुजुर्गों के साथ होली खेल कर उनका आशीर्वाद भी लिया गया। जिला कुल्लू में दो दिन पहले ही होली का त्योहार शुरू हो जाता है। ऐसे में शनिवार छोटी होली तो रविवार को बड़ी होली का आयोजन किया गया। इसके अलावा भुंतर, शमशी, मोहल, गांधीनगर में भी युवा अलग-अलग टोलियों में होली खेलते हुए नजर आए। ढालपुर के रथ मैदान में भी देवता गोहरी युवक मंडल के द्वारा डीजे की व्यवस्था की गई थी। जिसमें सैकड़ो युवा होली के गीतों पर झूमते रहे। वही डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश व एसपी डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने जिला कुल्लू के लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि जिला कुल्लू की होली पूरे भारत में अलग है। क्योंकि यहां पर होली दो दिन पहले से ही शुरू हो जाती है और बैरागी समुदाय के लोगों के द्वारा आज भी होली के गीतों के माध्यम से ब्रज और वृंदावन की परंपरा को संजोया गया है। ऐसे में जिला कुल्लू में जगह-जगह पर युवा होली खेलते हुए मस्ती में झूमते रहे।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This