मार्च 2024में प्रयास फाउंडेशन भुंतर द्वारा 22 जरूरतमंद लोगों को भेंट की गई जलपान सामग्री।

मार्च,2024 में प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर दुआरा 22 जरूरतमंद लोगों को भेंट की गई जलपान सामग्री????

प्रयास फाउंडेशन भुंतर दुआरा हर माह की तरह मार्च,2024 में भी भुन्तर और इसके आस पास रह रहे बाइस जरूरतमंद,गंभीर रोगों से ग्रस्त, लाचार , चलने फिरने में असमर्थ ,अपाहिज ओर एकाकी जीवन बिता रहे लोगों को जलपान सामग्री,जिसमें बिस्कुट,नमकीन,रस,केक ,सूप, और मैगी बगैरह होते है, उनके घर दुआर संस्था के संरक्षक हीरा लाल बौद्ध दुआरा पहुंचा कर दी गयी ।
प्रयास संस्था का यह उपक्रम निरन्तर चलता रहता है ।संस्था के सहचालक जीवन प्रकाश ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये संस्था को निरन्तर सहयोग देने वाली सभी सहिर्दय विभूतियों का जहां आभार???? जताया वही संस्था के हीरा लाल बौद्ध जी दुआरा वर्षों से हर माह इस सेवा को सुचारू रूप से जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने में सहयोग के लिए भी ????आभार जताया।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This