टिहरी के समीप मरोगी नाला के पास जीप खाई में गिरी, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत
मुनीष कौंडल।
मंडी कटौला बजौरा राज्य मार्ग पर टिहरी के समीप मरोगी नाले में एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है । जीप पंजाब नंबर की बताई जा रही है जिसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। हादसा शुक्रवार सुबह उस वक्त हुआ जब जीप में सवार लोग मनाली से मंडी आ रहे थे और कटौला से 6 किलो मीटर की दूरी पर टिहरी के पास यह हादसा हुआ। जीप लगभग 5000मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पधर पुलिस के अधीन कमांद पुलिस चौकी की टीम हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है। जीप में सवार लोगों को गहरी ढांक से बाहर निकलने को रेस्क्यू जारी है। स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद में जुटे हुए हैं। हादसे के मृतकों को हादसा स्थल से बाहर निकाला जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि खाई इतनी गहरी थी कि जीप में सवार किसी के भी सुरक्षित बचने की उम्मीद नहीं है। जीप पंजाब से खोआ पनीर छोड़ने कुल्लू मनाली गई थी। मंडी की ओर लौटने पर यह हादसा हुआ। हादसा शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हुआ। पुलिस थाना प्रभारी पधर अशोक कुमार ने बताया कि कमांद पुलिस इंचार्ज आलम राम के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया है। हादसे के मृतकों को बाहर निकाला जा रहा है।