लाहौल के शूलिंग गांव निवासी प्रताप सिंह सुपुत्र श्री नोरबू राम, अपनी कला के लिए जाने जाते है। आज उन्होंने श्री राम की तस्वीर बनाई है, उनकी हाथों से बनी तस्वीर मानों जीवित सी लगती है की अभी बोल पड़े। प्रताप सिंह जेबीटी प्रशिक्षु है। और वो बताते है कि उन्होंने अपनी कला के लिए कहीं से कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है, बल्कि यह उनका एक शौक है और साथ ही वो मानते है की यह सब उनके माता पिता, गुरुजन और ईश्वर की कृपा से संभव हो पाया है।
लाहुल के शुलिंग गांव निबासी प्रताप सिंह सुपुत्र श्री नोरबू राम अपनी कला के लिए जाने जाते हैं।
- Munish Koundal
- March 22, 2024
- 6:38 am
- No Comments