शम्शी आईटीआई में जिला स्तरीय विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस और विश्व किडनी दिवस मनाया गया
मुनीष कौंडल।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार के निर्देशन में आईटीआई शमशी में आज एकदिवसीय जिला स्तरीय विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस और विश्व किडनी दिवस मनाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग कुल्लू द्वारा भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आईटीआई शम्शी के प्रशिक्षुओं ने बढ़चढ़ का भाग लिया । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जन शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी निर्मला महंत व कर्मचारियों ने भी मुख्य भूमिका निभाई और कार्यक्रम के अंत मे विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए ।।