K
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने मनाली स्थित राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली में स्थापित किए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा वहां आवश्यक तैयारियों की जानकारी हासिल की।
उन्होंने सहायक रिटर्ननिंग अधिकारी मनाली को भी आगामी लोक सभा चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन दिए जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी रमण शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं तथा मतदान केंद्रों का भी उन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।
आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन किया जा रहा है तथा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं तथा शिक्षा संस्थानों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां करवाई जा रही हैं ताकि मतदान प्रतिशत को पूर्व के चुनाव से अधिक बढ़ाया जा सके।
इससे पूर्व उपायुक्त ने एनएचएआई द्वारा किए जा रहे सड़क की मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया।
जिला निर्बाचन अधिकारी एबं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।
- Munish Koundal
- March 20, 2024
- 6:50 pm
- No Comments