सैंज वैली विकास समिति ने उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश से की शिष्टाचार भेंट

सैंज वैली विकास समिति ने उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश की शिष्टाचार भेंट
बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सौंपा ज्ञापन

भुंतर,20 मार्च।सैंज बाढ़ प्रभावित परिवारों को आपदा के आठ माह गुजर जाने के उपरांत भी राहत राशि नसीब नही हो पाई है। ऐसे में सैंज वैली विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान बुध राम की अध्यक्षता में उपायुक्त कुल्लू से शिष्टाचार भेंट की और जुलाई माह में सैंज नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने उपायुक्त तोरुल एस रवीश को बताया कि सैंज बाढ़ प्रभावित परिवारों को आपदा के 9 महीने गुजर जाने के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पूर्ण आपदा और आंशिक आपदा राहत राशि नहीं दी गई है और कुछ परिवारों की संपूर्ण भूमि बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई है या फिर भूस्खलन के खतरे में आ चुकी है उस स्थान पर सुरक्षा दीवार और क्रेटवाल लगाई जाए उन परिवारों को गृह निर्माण हेतु सुरक्षित स्थानों पर भूमि दिए जाने की मांग की हैं ।

उन्होंने कहा कि तरेड़ा और सपगनी में जल्द से जल्द पुल निर्माण किया जाए, जहां संभव हो सैंज नदी के ड्रेसिंग कार्य को जल्द शुरू किया जाए। सैंज नदी के किनारे बसे न्यूली, रोपा, करटाह, सोती, शालाह, सैंज बाजार, बकशाहल, खराटला, तरेड़ा, तलाड़ा, सपंगनी, बिहाली, लारजी तक नदी के किनारे वसे लोगों को बाढ़ से वचने के लिए अव सुरक्षा की आवश्यकता है ताकि आने वाली वरसात में बाढ़ से बचाव किया जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ आने के कारण बक्साहाल गांव में टापू बन गया है और जिस कारण बीच में दो मकान तुलेराम और बुध राम का मकान शो पीस बनकर रह गए हैं लेकिन प्रशासन ने ना तो प्रभावितों को मुआवजा दिया और ना ही सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम किए।

उन्होंने उक्त प्रभावित परिवारों को राहत देने की मांग की है। सैंज विकास समिति के प्रधान ने बताया कि उपायुक्त कल्लू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र उपमंडलाधिकारी बंजार को आदेश देकर उनकी मांगों को प्रमुखता से हल करेंगे। इस मौके पर सैंज विकास समिति ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ समिति के उप प्रधान पुर्नचंद,सचिव देवी सिंह और सदस्य दोत राम,तुले राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This