23वी सब जूनियर राष्ट्रीय वुशुप्रतियोगिता में जिला कुल्लु के पांच वुशु खिलाड़ियों का हुआ चयन

23वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के पांच वूशु खिलाड़ियों का हुआ चयन

मुनीष कौंडल

भुंतर, 19 मार्च। जिला वूशु संघ के महासचिव लुदर चंद ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 23वीं सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता 26 से 31 मार्च 2024 को जम्मू यूनिवर्सिटी में होने जा रही है । जिसमें जिला कुल्लू के पांच वूशु खिलाडियों का चयन हुआ जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर वॉशिंग स्कूल के शिवम 30 किलो भार वर्ग में और राहुल 36 किलो भार वर्ग में । मदर टच स्कूल पिरडी की कनिष्क 45 किलो भार वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलाच बंजार के पंकज ठाकुर 56 किलो भार वर्ग में और मदर टच स्कूल पिरडी की डिंपल का चैंक्वान इवेंट में चयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि यह सभी खिलाड़ी अक्षित वूशु स्पोर्ट्स अकैडमी बजौरा में वूशु का अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए सब जूनियर लड़कियों का ट्रायल 21 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे अक्षित वूशु स्पोर्ट्स अकैडमी में रखा गया है। जिसमें लड़कियों मे 21 किलो भार वर्ग 24 किलो भार वर्ग 27 किलो भार वर्ग 33 किलो भार वर्ग और 36 किलो भार वर्ग का ट्रायल रखा गया है।

जो भी लड़कियां सब जूनियर वूशु खिलाड़ी ट्रायल देना चाहते है वे अपने साथ अपना आधार कार्ड पासवर्ड साइ ज 4 फोटो खेलो इंडिया किड नंबर आयु प्रमाण पत्र साथ लेकर आए । खिलाड़ी जिला वूशु संघ कुल्लू के कोच व महासचिव से संपर्क कर सकते 82198 13023

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This