>अवैध कब्जा हटाने को डीसी से मिले ग्राम पंचायत चौंग के वाशिंदे
ग्रामीणों का कहना यहां देवी-देवता व अन्य करते थे आराम अब किया अवैध कब्जा रास्ता भी हुआ संकरा
कृष्णा कश्यप
भुंतर, 19 मार्च। जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत चौंग वार्ड नं 4 के ग्रामीण अवैध कब्जा हटावाने को लेकर जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश से मिले और ज्ञापन सौंपा। डीसी कुल्लू को दिए ज्ञापन में रेखा गुलेरिया व ग्रामोणों ने डीसी कुल्लू को बताया कि एक व्यक्ति द्धारा खाली पड़ी सरकारी भूमी पर अवैध कब्जा किया गया। देवी-देवताओं को बैठने सहित सभी को आराम करने के लिए उपयुक्त भूमि थी । लेकिन एक व्यक्ति ने इस पर कब्जा कर दिया ।
डीसी कुल्लू से रेखा गुलेरिया व ग्रामीणों ने इस पर शीघ्र उचित कर्रवाई कर समस्या को हल करने की गुहार लगाई है। वहीं डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने प्रधान ग्राम पंचायत चौंग को भी शिकायत पत्र सौंपा है। किसमें ग्रामीणों का आरोप है की अवैध कब्जा कर गांव का रस्ता भी बिल्कुल संकरा कर दिया है जिससे आने जानें की दिक्कत हो रही है। उससे स्कूली बच्चों व अन्य व्यवसायिक कार्य करने में समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने उन्होंने प्रधान से भी न्याय की गुहार लगाई है। ताकि गांव वासियों की समस्या का निदान हो सके। वहीं ग्राम पंचायत चौंग की प्रधान बिमला का कहना है कि पहले यह रास्ता खुला था देवी – देवता व आम लोग यहां आराम भी करते थे। गांव के एक व्यक्ति ने यहां जेसीबी लगाई । पोल लगाकर खुले रास्ते को बहुत संकरा कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताया। मामला पंचायत के पास आया जिसमें आप में समझाने भी कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बन पाई। इस जगह की शीघ्र निशान देही करवाई जाएगी। तब तक रास्ता खुला रखने को कहा गया है।