ग्राम पंचायत बड़ा भुईंण की समस्त जनता को सुचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावो के मद्देनजर आचार सहिंता लग गई है जो चुनाव आयोग के आदेशानुसार सभी बन्दुक धारको को बन्दुके जमा करवानेके बारे में हिदायत करी गई है । आप को सुचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत बड़ा भुईंण क्षेत्र के अधीन लाईसैन्सी वन्दुक धारको को सुचित किया जाता है की वह अपनी-2 बन्दुके थाना भून्तर में जमा करवाये ।
ग्राम पंचायत बड़ा भुइँन की समस्त जनता को सूचित किया जाता हैं
- Munish Koundal
- March 18, 2024
- 3:17 pm
- No Comments