सेव लाहुल स्पीति सोसाइटी के सदस्यों ने ढालपुर में पूरे दिन उपबास रख किया सोनम बांगचुग के लद्धाख सँघर्ष का समर्थन

मुनीष कौंडल

सेव लाहुल स्पीति सोसाइटी के सदस्यों ने ढालपुर में पूरे दिन उपवास रख किया सोनम वांगचुग के लदाख संघर्ष का समर्थन

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा, प्रदेश को संविधान की छठी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक ने छह मार्च से किया आमरण अनशन शुरू

सेव लाहुल स्पीति सोसाइटी (एसएलएस) हिमालय और उसके पर्यावरण को विनाशकारी विकास से बचाने के लिए लद्दाख में चल रहे लोगों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शनी मैदान ढालपुर कुल्लू में एकत्र हुई और सोनम वांगचुग के समर्थन में कुल्लू में जलवायु उपवास में 22 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 8 व्यक्तियों ने सक्रिय रूप से पूरे दिन का उपवास रखा। सेव लाहुल स्पीति सोसाइटी द्वारा एक समानांतर सभा लाहुल के तोद घाटी के क्वारिंग गांव में भी आयोजित किया गया इस उपवास में क्वारिंग गांव के 26 व्यक्तियों ने भाग लिया और सभी 26 ने पूरे दिन का उपवास रखा। सेव लाहुल स्पीति सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेम कटोच ने बताया कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा, प्रदेश को संविधान की छठी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक ने छह मार्च से लदाख में आमरण अनशन शुरू किया है जहां उन्हें लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों समेत देश भर के लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में आज सेव लाहुल स्पीति सोसाइटी के सदस्यों ने जिला कुल्लू के ढालपुर प्रदशनी मैदान में एकत्र होकर सुबह 9: 30 बजे से उपवास रख कर लद्दाख में चल रहे लोगों के आंदोलन को समर्थन दिया और यह उपवास देर शाम 6 बजे तक चलेगा ।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This