बिजली के करंट से ज़ुलसे गरीब नोक सिंह को मदद की दरकार

⛔ बिजली से झुलसे गरीब नोक सिंह को मदद की दरकार

थाची के रहने वाले नोक सिंह सुपुत्र आलम चन्द जिनका पुरा शरीर 5 मार्च को करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया था। नोक सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है मेहनत मजदूरी कर परिवार को पाल रहा था ।

बता दें यह हादसा भुंतर के परगाणु में लेंटर डालती बार हुआ था । आप ने सोशल मीडिया में और मीडिया में खबर भी देखी होगी । घटना के समय की वीडियो भी वायरल हुई थी। अब उनका इलाज चंडीगढ मे चल रहा है। नोक सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। जो कोई समाज सेवी व दानी सज्जन इनके इलाज के लिए इच्छा अनुसार धनराशि भेजना चाहता है। वह लेद राम सुपुत्र नोक सिंह के Gpay नम्बर पर भेज सकते है।

LED RAM SON OF NOK SINGH

Account Number 87650100020823

IFSC CODE PUNBOHPGB04

Gpay Number

7876882384

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This