भाषण में अंशिका ने मारी बाज़ी

भाषण में अंशिका शर्मा ने मारी बाजी

नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के द्वारा मतदाता जागरूक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मुनीष कौंडल

शनिवार को विकास खंड आनी के महाविद्यालय आनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के सौजन्य से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र पॉल ने निभाई। उनके साथ महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ संगीता नेगी ,आनी विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट अशोक शर्मा , प्रोफेसर पुष्पा गुलेरिया , सुपरीटेंडेंट रंजीत ठाकुर, कार्यकम आयोजक संजय छोटू , तेजवीर सिंह, विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्यतिथि ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा की। मतदाताओं के लिए अपने लोकतंत्र को नियंत्रित करने के लिए मतदान एक महत्वपूर्ण तरीका है। वही लेफ्टिनेंट अशोक शर्मा ने कहा की हम सभी को मतदान दिवस के अवसर पर सभी आसपास के लोगों को मतदान का महत्व बताना चाहिए।साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना चाहिए । चुनाव में मतदान करने से नागरिकों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि देश को बेहतर अधिकार और सुरक्षा प्रदान की जाती है।कार्यक्रम आयोजक संजय छोटू ने कहा की मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो।मतदान अपनी सरकार के साथ अधिक नागरिक रूप से जुड़ने का एक तरीका है। अपनी आवाज़ सुनकर और उन लोगों के विचारों का प्रतिनिधित्व करके दुनिया में बदलाव लाना महत्वपूर्ण है जिनके पास कोई आवाज़ नहीं है। यदि आप बदलाव लाना चाहते हैं तो मतदान एक बेहतरीन तरीका है। इस अवसर पर भाषण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अंशिका शर्मा ने प्रथम, स्मृति ने द्वितीय ,दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।नारा लेखन में प्रथम पूनम, सलीम ने द्वितीय करुणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नरेंद्र पॉल , उप प्राचार्य डॉ संगीता ,नोडल अधिकारी अशोक शर्मा, प्रोफेसर पुष्पा गुलेरिया,कार्यक्रम प्रभारी संजय छोटू,तेज़ वीर सिंह, रणजीत सिंह,साक्षी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This