*द हंस फाऊंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय मंगलौर (बाली चौकी) में किया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन*
बंजार ब्लॉक में कार्यान्वित संस्था द हंस फाऊंडेशन ने 16 मार्च, 2024 को प्राथमिक विद्यालय मंगलौर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर के दौरान 180 लोगों से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई।
शिविर के दौरान द हंस फाऊंडेशन के संपूर्ण स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर के दौरान जनरल ओपीडी भी की गई। जनरल ओपीडी के दौरान एमएमयू के मेडिकल आफिसर्स ने लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की।
सभी गांव वासियों ने द हंस फाऊंडेशन के इस अभियान की सराहना की। द हंस फाऊंडेशन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में एमएमयू द्वारा घर द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के साथ साथ आम जनता की सहूलियत के लिए बड़े पैमाने पर आई कैंप जैसे शिविर का आयोजन भी करवा रही है।
ऐसा ही एक और शिविर, सैंज स्कूल में 17/03/24, दिन रविवार को आयोजन किया जा रहा है।