⛔ भुंतर में मकान की छत पर काम कर रहा मजदूर आया करंट की चपेट में ⛔ इलाज के लिए नेरचोक अस्पताल किया गया रैफर हालत गंभीर,

जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में मकान की छत पर काम कर रहा मजदूर बिजली के करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं घायल अवस्था में मजदूर को नेर चौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां पर डॉक्टर के द्वारा आगामी उपचार किया जाएगा। मामले की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भुंतर के साथ लगते एक ग्रामीण इलाके में मकान की छत डालने का काम किया जा रहा था और मजदूर भी अपने साथियों के साथ यहां काम कर रहा था। वही मकान की छत के ऊपर से बिजली के हाई वोल्टेज तार भी गुजर रही थी।

ऐसे में मजदूर अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया और तार ने उसे ऊपर खींच लिया। करंट लगने के चलते व्यक्ति के कपड़ों में आग लग गई और वह छत पर वापस नीचे जा गिरा। साथ काम कर रहे मजदूरों के द्वारा उसके कपड़ों में लगी आग को बुझाया गया और उसके बाद उसे इलाज के लिए पहले तेगू बेहड अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे नेरचोक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। करंट से झुलसे मजदूर की पहचान लोक सिंह निवासी बाली चौकी के रूप में हुई है और वह यहां पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था।

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेय ने बताया कि सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम के द्वारा अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घायल व्यक्ति का नेरचोक मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This