CUET UG 2024: ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, सीयूईटी यूजी पास करते ही मिलेगा एडमिशन, चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली (CUET UG 2024). भारत की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है? 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करते ही हर स्टूडेंट देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन की दौड़ में शामिल हो जाएगा. इस साल भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा डेट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

हर साल केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा NIRF रैंकिंग जारी की जाती है (NIRF Ranking 2023). ओवरऑल और विभिन्न स्ट्रीम के हिसाब से बनने वाली इस रैंकिंग के जरिए हायर एजुकेशन के लिए किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना आसान हो जाता है. अगर आप सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और इसमें अच्छे अंक हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में से 6 में दाखिला लेने के पात्र हो जाएंगे (Top Universities in India).

CUET UG 2024 Registration: 26 मार्च तक करें आवेदन
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए 26 मार्च, 2024 तक exams.nta.ac.in/CUET-UG पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी परीक्षा पहले 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होनी थी. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के चलते फिलहाल इस शेड्यूल को रद्द कर दिया गया है. यूजीसी चेयरमैन ने सोशल मीडिया व नोटिस के जरिए इसकी जानकारी दी थी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

Top Universities in India: भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट
भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए लंबी रेस लगती है (Top Universities in India). अब ज्यादातर यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा परिणाम के जरिए दाखिला मिलेगा. NIRF रैंकिंग 2023 में इन यूनिवर्सिटी को टॉप का दर्जा दिया गया है-

1- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी बेंगलुरु)

2- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)

3- जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)

4- जाधवपुर यूनिवर्सिटी

5- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)

6- मणिपाल यूनिवर्सिटी

7- अमृता विश्व विद्यापीठम

8- वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT)

9- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)

10- हैदराबाद यूनिवर्सिटी

CUET UG 2024: सीयूईटी से कहां मिलेगा एडमिशन?
देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में से 6 में सीयूएईटी यूजी परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलेगा (CUET UG 2024 Registration). इनमें दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय ही आपको इन यूनिवर्सिटी का विकल्प भरना होगा. यह 6 विश्वविद्यालय जेएनयू (JHU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), हैदराबाद यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी हैं (BHU).

ये भी पढ़ें:
10वीं, 12वीं में चाहिए 95% अंक तो ऐसे करें तैयारी, आप भी बन सकते हैं टॉपर

भारत की सबसे बड़ी परीक्षाएं, आज है लास्ट डेट, अफसर बनना है तो न करें देरी

Tags: BHU, CUET 2024, University education

Source link

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This